India Ground Report

Udaipur : एशियन लीजेंड्स लीग: इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंका लायंस के मुकाबले में रोमांचक संघर्ष

उदयपुर: (Udaipur) नाथद्वारा के मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में चल रही एशियन लीजेंड्स लीग के दूसरे दिन रोमांच अपने चरम पर रहा। दर्शकों की भारी भीड़ ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया। जैसे ही भारतीय बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की बरसात शुरू की, स्टेडियम तालियों और सीटियों से गूंज उठा। इस रोमांचक मुकाबले में इंडियन रॉयल्स और श्रीलंका लायंस आमने-सामने थीं।

शाम 6:30 बजे शुरू हुए इस मुकाबले में श्रीलंका लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इंडियन रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन श्रीलंका लायंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जल्द ही मुश्किल में डाल दिया।
इंडियन रॉयल्स की ओर से कप्तान शिखर धवन और राहुल यादव ने पारी की शुरुआत की, लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया।
टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन फैज़ फ़ज़ल ने किया, जिन्होंने 52 रन (37 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेली। हालांकि, उन्हें संजया की गेंद पर चमारा सिल्वा ने कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।
अन्य बल्लेबाजों में मनप्रीत गोनी ने तेजतर्रार 28 रन (17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) बनाए, लेकिन तिसारा परेरा के शानदार फील्डिंग प्रदर्शन के कारण वह रन आउट हो गए। शादाब जकाती ने भी टीम के स्कोर में योगदान देते हुए 23 रन (16 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) बनाए, लेकिन श्रीलंका लायंस के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी एडिरिसिंघे संजया ने उन्हें रन आउट कर दिया।
इसके अलावा, मनोज तिवारी (3 रन), योगेश नागर (0 रन) और रोहन राठी (0 रन) जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई। वहीं, अनुरीत सिंह (2 रन) और सुदीप त्यागी (1 रन, नॉट आउट) ने आखिरी पलों में थोड़ा योगदान दिया, लेकिन टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 161 रन पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका लायंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। संजया ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, वहीं दिलशान और तिसारा परेरा ने भी महत्वपूर्ण विकेट झटके।
गेंदबाजों की कसी हुई लाइन-लेंथ और फील्डिंग में शानदार सहयोग के कारण इंडियन रॉयल्स की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

Exit mobile version