India Ground Report

Kolkata: अवैध बालू खनन की चपेट में आए तीन बच्चे, मौत

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में अवैध बालू खनन की बलि तीन बच्चे चढ़ गए। करणदिघी नदी में खनन की वजह से बने गड्ढे में गिरकर तीन बच्चों की मौत हो गई है। इनकी उम्र चार साल, सात और नौ साल है।

परिवार के सदस्यों ने बताया है कि गुरुवार शाम बच्चे यहां खेल रहे थे और अचानक नदी किनारे बने गड्ढे में गिर गए। आसपास के लोग उन्हें निकालने के लिए काफी कोशिश की। प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन गड्ढा इतना गहरा था कि जब तक बच्चों को निकाला गया, वे दम तोड़ चुके थे।

इस बारे में जानने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार सुबह फोन किया गया लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

Exit mobile version