India Ground Report

दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई

https://www.indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/08/gul-converted-edited-final.mp3
https://www.indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/08/1629305974499.mp4

गुलजार

दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई

आईना देख के तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई

फिर नजर में लहू के छींटे हैं
तुम को शायद मुगालता है कोई

देर से गूंजतें हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई

कवि परिचय :

कविताओं और गीतों से मानव मन की परतें खोलने वाले गुलजार नई पीढ़ी में बेहद लोकप्रिय रहे हैं। उनकी प्रमुख कृतियां हैं— पुखराज, एक बूंद चांद, चौरस रात, रवि पार, कुछ और नज़्में, यार जुलाहे, त्रिवेणी, छैंया-छैंया, मेरा कुछ सामान।

Exit mobile version