India Ground Report

Kanpur : शादी करके लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

कानपुर : ट्रांसपोर्टर को घर, पुरोहित को कार दिलाने और विधवा से शादी करके लाखों की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को रविवार की रात गिरफ्तार किया गया। नौबस्ता थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ठग कानपुर नगर के आवास विकास काॅलोनी हंसपुरम निवासी रवि गुप्ता है। उसके खिलाफ नौबस्ता, चकेरी में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। रवि गुप्ता चकेरी थाना क्षेत्र में घर दिलाने के नाम पर एक ट्रांसपोर्टर से 35 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। इसी तरह उसने नौबस्ता में एक पुरोहित से कार दिलाने के नाम पर 05 लाख रुपये ठगे । इतना ही नहीं उसने एक विधवा महिला से शादी करके 25 लाख रुपये हड़प लिए थे।

पुलिस उक्त मामले में उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह अब तक बचता रहा है। रविवार की रात उपनिरीक्षक प्रदीप सिरोही एवं उनकी टीम नौबस्ता के हंसपुरम से उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।

Exit mobile version