India Ground Report

Thane: महंगाई का पोस्टमार्टम कर रही महिलाएं

ठाणे : ठाणे शहर में कांग्रेस की महिला शक्ति राष्ट्रव्यापी महंगाई को लेकर आम लोगों के बीच जा रही हैं। सामान्य नागरिकों से महंगाई को लेकर उनकी प्रतिक्रिया ये महिलाएं ले रही हैं। सामान्य नागरिक, प्रवासी, रिक्शा यात्री, बस यात्री, सब्जी और फल विक्रेता सबों का यही मानना है कि महंगाई के कारण उनका जीना बुरा हो गया है। सामान्य जनों की यह मांग है कि केंद्र सरकार उपभोक्ता सामग्रियों पर लगी जीएसटी हटाए। तब जाकर ही महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है।
महाराष्ट्र प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव शिल्पा सोनोने की अगुवाई में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। हर वर्ग के लोगों से महंगाई को लेकर पूछताछ की गई। उनके एक ही विचार सामने आए कि सरकार उपभोक्ता सामग्रियों पर लगी जीएसटी को हटाए । तब जाकर ही महंगाई से मुक्ति मिल सकती है। महिला कांग्रेस के इस अभियान में महिला पदाधिकारी वसुधा गायकवाड, श्रीमती लीलाताई समखेडकर, कुमारी मानसी भाटकर, कुमारी मृणाल भाटकर भी शामिल थी। महिला कांग्रेस पदाधिकारियों का यही कहना था कि सामान्य नागरिक उपभोक्ता सामग्रियों पर जीएसटी हटाने की मांग कर रहे थे। शिल्पा सोनोने ने कहा कि जन भावनाओं को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार को चाहिए कि वे उपभोक्ता सामग्रियों पर लगी पांच प्रतिशत जीएसटी को लेकर रियायत दें। अन्यथा जनाक्रोश इसी तरह बढ़ता रहेगा। जबकि डीजल, पेट्रोल और गैस के मूल्यों में पहले से ही वृद्धि जारी है।

Exit mobile version