
Thane : मेरी भी हत्या करवा देते उद्धव ठाकरे : किरीट सोमैया

किरीट सोमैया का सनसनीखेज दावा
ठाणे : भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया (Senior BJP leader Kirit Somaiya) ने आज ठाणे आगमन के साथ मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिवसैनिकों ने उन्हें मनसुख हिरण बनाने का प्रयास किया था। उन्होंने इस बात का दावा किया कि उनके ऊपर जो प्राणघातक हमले किए गए थे , उसमें राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे की हरी झंडी थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंसक कारगुजारियों के बावजूद भी शिवसैनिक मेरे हिम्मत को नहीं तोड़ सकते हैं।
मनसुख हिरण हत्याकांड की जांच वैसे तो एनआईए कर रही है। लेकिन इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मनसुख हिरेन के परिजनों से आकर ठाणे स्थित उसके निवास में मुलाकात की। आज सोमैया का ठाणे शहर आगमन हुआ। उनके साथ भाजपा के ठाणे शहर अध्यक्ष व विधायक निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर के साथ ही अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल थे। स्व हिरेन के परिजनों से उसके घर जाकर मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए सोमैय्या ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत जिस तरह की हरकत कर रहे हैं, वह पूरी तरह निंदनीय है।
उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे में के इशारे पर उन्हें मनसुख हिरेन बनाने का प्रयास किया गया था। यानी उनके ऊपर जो जानलेवा हमला हुआ था, उसमें भी उद्धव ठाकरे की हरी झंडी थी। राउत को उन्होंने ठाकरे का भोंगा बताते हुए कहा कि वे जो कुछ भी बोलते हैं, खुद उसे पता नहीं कि वह क्या बोल रहा है। उन्होंने राज्य की महा विकास आघाडी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि राज्य के सीएम ठाकरे में हिम्मत है तो वह पुलिसिया सहयोग से उसके भी ऊपर राजद्रोह का मामला दर्ज करवाएं।
ठाणे आगमन के दौरान किरीट सोमैया पूरी तरह आक्रामक नजर आए। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि जब शिवसैनिक हत्या या ईडी के मामले में फंसते हैं तो उससे बचने हेतु अनर्गल बातें करने लगते हैं ।लगाए गए आरोपों का सामना करने की जगह ले चिल्लाते हैं । सोमैय्या ने सीधे उद्धव ठाकरे पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था , उसमें पूरी तरह से उद्धव ठाकरे की हरी झंडी थी। अन्यथा उनके ऊपर इस तरह के प्राणघातक हमले नहीं होते। आगे कहा कि उन्हें शिवसैनिकों ने मनसुख हिरेन बनाने का प्रयास किया था। लेकिन वे शिवसेना के हिंसक गतिविधियों के बावजूद डरने वाले नहीं है। शिवसेना द्वारा की जा रही हर कारगुजारियों का वे पोलखोल जारी रखेंगे।