
Thane : मुंब्रा के तीन पुलिस अधिकारियों पर करोड़ों रूपए की लूट का आरोप

वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं मामले की जांच
ठाणे : ठाणे मुंब्रा पुलिस स्टेशन (Thane Mumbra Police Station) के 3 अधिकारियों पर एक बिल्डर से 6 करोड़ रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जहां मुंब्रा में पहले इन तीन अधिकारियों ने अन्य तीन निजी लोगों को लेकर पहले एक बिल्डर के घर पर छापा मारा और 30 करोड़ रुपए की नगदी बरामद की। इस केस को दबाने के चक्कर में पुलिस वालों ने जबरदस्ती बिल्डर से 6 करोड़ रूपए ले लिए, जिसकी शिकायत मिलने के बाद ठाणे शहर पुलिस के आला अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच जारी होने का दावा किया है, वहीं आरोपी पुलिसकर्मी मेडिकल लिव पर चले गए हैं।
मुंब्रा पुलिस स्टेशन के ये अधिकारी गीताराम शेवाले (Geetaram Shewale), हर्षद काले (Harshad Kale) और मदने (Madane) हैं। गीताराम शेवाले मुंब्रा पुलिस स्टेशन में क्राइम पुलिस निरीक्षक हैं। 12 अप्रैल को खबर लगी थी कि मुंंब्रा में बिल्डर फैजल मेनन (Faizal Menon) के घर पर ब्लैकमनी बड़े पैमाने पर रखा गया है, जिसके आधार पर इन लोगों ने मेनन के घर पर छापा मारा और 30 करोड़ रुपए कैश बरामद किया। उसके बाद इन लोगों ने जब्त किए गए ब्लैकमनी को मुंब्रा पुलिस स्टेशन में लाया।
इस मामले को दबाने के लिए फिरौती की मांग की। यह पूरा मामला 2 करोड़ पर सेटल हुआ। पुलिस अधिकारियों ने 6 करोड़ रुपए कैश ले लिया। इस बात की शिकायत के बाद में इब्राहिम शेख नामक युवक ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से की, जिसकी जांच करने की बात ठाणे शहर पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त व्यंकट आंधले (Venkat Andhale) ने की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस निरीक्षक हर्षद काले मुंब्रा में आठ एमडी ड्रग्स विक्रेताओं को पकड़कर पूरे बाजार में घूमाया था।