ठाणे : ठाणे के राबोडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आजाद नगर परिसर में एक बंद घर का दरवाजा खोल कर अज्ञात चोरों ने 5 लाख 61 हजार की चोरी की। अपराधी घर से आभूषण और नगदी भी ले गए। फरियादी तन्वीर जहीर शेख (27) निवासी आझाद नगर, ठाणे किसी काम को लेकर घर से बाहर गए। घर से निकलते समय उन्होंने घर के दरवाजे बंद कर दिए, लेकिन जब वह लौटकर आया, तो उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली। फरियादी का कहना है कि अपराधियों ने उनके दरवाजे खोलकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार अपराधी घर से सोने और चांदी के आभूषण के साथ ही कैश भी चुरा कर ले गए। राबोडी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
THANE : बंद घर में हूई छह लाख की चोरी
