India Ground Report

Thane : भेंट किया गया गड्ढों का एल्बम

ठाणे : ठाणे घोड़बंदर रोड की दुर्दशा को लेकर मनसे ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग अधीक्षक कार्यालय में गड्ढों की प्रदर्शनी लगाई। इतना ही नहीं विभाग को गड्ढों का एल्बम भी भेंट किया गया। मनसे के उपशहर अध्यक्ष पुष्कर विचारे और विधि व जनहित विभागाध्यक्ष स्वप्निल महेंद्रकर की अगुवाई में घोड़बंदर रोड की दुर्दशा के खिलाफ यह अनोखा विरोध प्रदर्शन आज किया गया।

गत दो-तीन महीनों से गड्ढों के कारण घोड़बंदर रोड का बुरा हाल है। जिस कारण दो दो घंटे यातायात जाम म झेलनी पड़ रही है। सबसे अहम बात यह है कि कई वर्षों से अब तक सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा घोड़बंदर रोड की दुरुस्ती का काम भी नहीं किया गया है। जिस कारण रोड गड्ढामय होने के साथ ही खतरनाक भी हो गया है। वाहन दुर्घटनाओं के साथ ही मौतों का सिलसिला भी जारी है। इन बातों की जानकारी विचारे और महेंद्रकर ने दी। घोडबंदर राज्य महामार्ग ४२ पर रोजाना 10,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही हो रही है। इतना ही नहीं महत्वपूर्ण राष्ट्रीय महामार्ग ४८ भी घोड़बंदर रोड से जुड़ा हुआ है।

जिस कारण जेएनपीटी, नवीं मुंबई, वेस्टर्न मुंबई और नासिक सभी भागों को घोड़बंदर रोड जोड़ता है। इस कारण रोड पर भारी वाहनों की लगातार कतार लगी रहती है। एसटी बस, चार पहिया वाहन और रिक्शा आदि की भी आवाजाही घोड़बंदर रोड पर नियमित होती रहती है । मनसे का कहना है कि घोड़बंदर रोड सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीन दिए जाने के बाद से अब तक उसने इस रोड की देखभाल नहीं की। जबकि एमएसआरडीसी ने यह रोड देखभाल के निमित्त ही पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित किया था। बताया जाता है कि घोड़बंदर रोड के लिए ₹250 खर्च किया गया है। इसके साथ ही इस मार्ग पर लगने वाले टोल 23 फरवरी 2021 को ही बंद कर दिया गया है।

परंतु गए डेढ़ साल से इस रोड से संबद्ध किसी भी तरह का काम नहीं किया गया। इसी क्रम में सोमवार को मनसे की ओर से सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक विलास कांबले को घोड़बंदर रोड पर पड़े गड्ढों के छायाचित्रों का एल्बम भेंट में दिया गया और उनका अभिनंदन भी किया गया। इतना ही नहीं उनके दालान में गड्ढों की छायाचित्र प्रदर्शनी भी मनसे ने लगाई। मानसे पदाधिकारियों को सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक विलास कांबले ने बताया कि प्रस्तावित निधि नई सरकार आने के कारण रोक दी गई है । इस कारण वे किसी भी तरह का काम करने में समर्थ नहीं है । दूसरी ओर मनसे के विरोध आंदोलन में मनसे पदाधिकारी सौरभ नाईक, निलेश चौधरी, ,राजेंद्र कांबळे, आशिष उमासरे, दत्ता चव्हाण, आशिष डोळे, किशोर पाटील, समीर हरद, मीनल नवल आदि सहभागी हुए।

Exit mobile version