
Thane: ठाणे में यौनकर्मी पर हमला,चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
ठाणे:(Thane) महाराष्ट्र में पैसे के विवाद को लेकर चार लोगों (four people in dispute) ने कथित तौर पर एक यौनकर्मी पर हमला किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी पुलिस थाने (Bhiwandi police station) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में हुई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को एक दंपत्ति और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस को दी गयी पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, ‘‘आरोपियों ने कथित तौर पर महिला को बाल पकड़कर घसीटा और घर (grabbed the hair and dragged it home) से बाहर खींचने के बाद उनके साथ मारपीट की।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महिला को बचाने आयी एक अन्य यौनकर्मी के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।