India Ground Report

Thane : रिक्शा के साथ रिक्शा चोर गिरफ्तार

Thane: Rickshaw thief arrested with rickshaw

आरोपी को 3 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश
ठाणे: (Thane)
गत 15 सितंबर को अपने बच्चे के स्कूल यूनिफार्म की खरीदी के लिए एक व्यक्ति अपने रिक्शे से गया, लेकिन स्कूल यूनिफार्म खरीदी के दौरान ही अज्ञात अपराधी ऑटो रिक्शा चुरा ले गए। जिसकी शिकायत 16 सितंबर को नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। आखिरकार 2 महीने बाद नौपाड़ा पुलिस ने आरोपी को रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार रिक्शा चोर का नाम सुभाष उर्फ सुहास मोरे (19) है। न्यायालय ने इस आरोपी को 3 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। फिर्यादी रणजित सिंगारे (45) वर्तकनगर , पवार नगर, म्हाडा कालोनी में रहता है। गत 15 सितंबर को वह स्कूली गणवेश की खरीदी करने के लिए गया था। इसी क्रम में फरियादी ने रिक्शा सेंट जॉन बॅप्टिस्ट हाईस्कूल के पीछे खडा कर दिया था। गणवेश खरीदी के बाद सिंगारे जब अपने रिक्शा के पास आया,तो वहां से रिक्शा गायब पाया । उन्होंने 16 सितंबर को नौपाड़ा पुलिस थाने में रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। आखिरकार 55 दिनों के बाद इस रिक्शा चोर को वागले एस्टेट से गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version