India Ground Report

Thane : ठाणे के एक गोदाम में छापेमारी, 100 टन यूरिया जब्त

ठाणे: (Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक गोदाम में छापा मारकर 100 टन यूरिया जब्त किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।जोन-2 भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने कहा ‘यदि यूरिया का भंडारण अवैध पाया गया तब कार्रवाई की जाएगी।’गौरतलब है कि कृषि क्षेत्र में यूरिया का व्यापक तौर पर उर्वरक के रूप में उपयोग किया जाता है।अधिकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूरिया को अवैध रूप से संग्रहित किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को भिवंडी शहर के पूर्णा में गोदाम पर छापा मारकर यूरिया को जब्त कर लिया।फिलहाल जब्त यूरिया के नमूने को जांच के लिए नासिक भेजा गया है।

Exit mobile version