India Ground Report

Thane: महिला और पुरुष कैदियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित गीत नृत्य की प्रस्तुति

ठाणे : स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के निमित्त ठाणे सेंट्रल जेल में एक अनोखा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । ठाणे के विधायक संजय केलकर और ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने स्वतंत्रता संग्राम में फांसी पर लटकाए गए स्वतंत्रता सेनानियों को ठाणे सेंट्रल जेल में अभिवादन किया । इतना ही नहीं इस अवसर पर ठाणे सेंट्रल जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों ने राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति कर मनमोहक नृत्य से आगंतुकों का मन मोहा।
ठाणे सेंट्रल जेल में फांसी के फंदे पर चढ़े स्वतंत्रता सैनिकों की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर विधायक संजय केलकर और ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने उन्हें अभिवादन किया। उनके त्याग का स्मरण करते हुए अभिवादन अर्पित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नार्वेकर और विधायक केलकर ने ठाणे सेंट्रल जेल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इतना ही नहीं स्वतंत्रता सैनिकों को सेंट्रल जेल में जहां फांसी दी गई है, वहां स्मारक बनाने का भी काम चल रहा है। दोनों ने इन स्मारक का भी निरीक्षण किया।
स्वतंत्रता शहीदों के प्रति अभिवादन कार्य कार्यक्रम आज शनिवार को ठाणे सेंट्रल जेल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ठाणे के उपजिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे, उपविभागीय अधिकारी अविनाश शिंदे, कारागृह अधीक्षक हर्षद अहिरराव, तहसीलदार युवराज बांगर आदि उपस्थित थे। वही इस अवसर पर ठाणे सेंट्रल जेल में बंद महिला और पुरुष कैदियों ने देशभक्ति गीतों का गायन करने के साथ ही उस पर नृत्य भी किया। ठाणे सेंट्रल जेल के अधीक्षक हर्षद अहिरराव ने इस अवसर पर जानकारी दी की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर यहां भी देशभक्ति पूर्ण विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version