
Thane: सीएम शिंदे के खिलाफ याचिका दायर

1 अगस्त को होगी सुनवाई
ठाणे : ठाणे न्यायालय में राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ धनाजी सुरोसे नामक सामाजिक कार्यकर्ता ने याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि सीएम शिंदे ने भारतीय संविधान का उल्लंघन कर सीएम कक्ष में सत्यनारायण महापूजा किया। इतना ही नहीं यह अंधश्रद्धा कानून का भी उल्लंघन है। स्थानीय न्यायालय ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया है जिस पर सुनवाई 1 अगस्त को होने वाली है।
धनाजी सुरोसे का कहना है कि हमारा देश और हमारा राज्य धर्मनिरपेक्ष राज्य है । यहां की सारी व्यवस्था संवैधानिक आधारों पर चलता है । सबसे अहम बात यह है कि देश और राज्य की सरकार का स्वरूप ही धर्मनिरपेक्ष है। ऐसी स्थिति में सीएम कक्ष में सत्यनारायण महापूजा किया जाना सर्वथा अनुचित है । उन्होंने कहा कि वे निजी आस्था पर किसी भी तरह का चोट नहीं करना चाह रहे हैं। लेकिन जब संविधान द्वारा स्थापित व्यवस्था पर आघात हो तो किसी न किसी को सामने आना ही पड़ेगा । संवैधानिक पद पर रहते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्यनारायण महापूजा कर संविधान की मर्यादा का उल्लंघन किया है। धनाजी सूरोसे का कहना है कि अंधश्रद्धा कानून के तहत भी ऐसे आयोजन नहीं किए जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि वे देश और संविधान की मर्यादा को बचाने के निमित्त ही इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले की सुनवाई 1 अगस्त 2022 को होगी।