India Ground Report

Thane: ठाणे में सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत

Thane

ठाणे :(Thane) महाराष्ट्र के ठाणे शहर (Maharashtra’s Thane city) में एक कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे ईस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर शहर के एक मॉल के सामने हुआ। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि एक कार ने एक अन्य कार और दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। जिस कार को टक्कर लगी थी, उसमें सवार दो लोग वाहन में ही फंस गए।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस, स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की टीम मौके पर पहुंची। सावंत ने कहा कि उनके पहुंचने से पहले कुछ स्थानीय लोगों ने कार में सवार दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान ठाणे शहर के बलकुम इलाका निवासी अभिमन्यु प्रजापति (32) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। सावंत ने कहा कि अन्य घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज हो रहा है।

Exit mobile version