
Thane: कोकण के लिए चाहिए विशेष रेलगाड़ी

Thane: इस बार गणपति उत्सव 31 अगस्त को आ रहा है। गौरी गणपती और गणेश उत्सव के निमित्त बड़ी संख्या में ठाणे जिले में रहने वाले लोग अपने मूल गांव कोकण को जाएंगे । इसे देखते हुए ठाणे शहर के भाजपा विधायक संजय केलकर ने मांग की है कि आगामी 29 अगस्त को दिवा से सावंतवाडी विशेष गणपति स्पेशल रेलगाड़ियां छोडी जाए। ऐसी मांग केलकर ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे से की है। इस बाबत उन्होंने लिखित निवेदन भी दिया है।
मांग की गई है कि कोकण के भक्तों के लिए विशेष रेलगाड़ी की सुविधा उपलब्ध हो। केलकर का कहना है कि कोरोना संकट के कारण दो सालों से कोकणवासी अपने मूल गांव में किसी भी तरह का धार्मिक उत्सव सार्वजनिक तौर पर नहीं मना पाए थे। लेकिन अब स्थिति बदली है। कोरोना कहर कम हुआ है। साथ ही सरकार की ओर से गणेशोत्सव को लेकर शिथिलता भी दी गई है। जिस कारण पूरे उत्साह के साथ कोकणवासी मूलगांव में गणेशोत्सव और गौरी गणपती मनाने जाएंगे। कोकण वासियों के चेहरे पर गणेश उत्सव को लेकर काफी प्रसन्नता है। जबकि गणेश उत्सव के निमित्त जाने वाली गाड़ियों के टिकट 4 महीने पहले ही फूल हो चुके हैं। इस स्थिति में कामकाजी लोगों को परेशानी हो रही है। इन बातों का जिक्र करते हुए खेलकर ने कहा कि स्पेशल रेलगाड़ियां छोड़ी गई तो कामकाजी परिवारों को काफी राहत मिलेगी । ऐसा आग्रह दानवे से विधायक केलकर ने किया है।