India Ground Report

THANE : मोबाइल छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार लाख का माल बरामद

ठाणे : ठाणे की राबोड़ी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बाइक पर सवार हो धूम स्टाइल में राह चलते लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाया करता था। पुलिस ने इस गिरोह के चार लुटेरे को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 20 मोबाइल सहित करीब चार लाख का माल भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल लुटेरे नाट्यमय अंदाज में पकड़े गए। फरियादी सुनील कुमार रामनाथ गौड सड़क से जा रहा था। इसी बीच तीन अज्ञात बाइक सवार आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। लेकिन मोबाइल छीन कर भागते समय लुटेरों का बाइक संतुलन खो बैठा। बाइक पर पीछे बैठे अपराधी नीचे गिर गए। मोबाइल लूटकर भागते समय लुटेरों के बाइक का संतुलन गड़बड़ा गया। इस कारण बाइक पर सवार आरोपी पवन नरसिंग गौड, कारोली गेट गिर पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पवन से पूछताछ में उसने कई अन्य अपराधियों के भी नाम बताएं। इसके बाद राबोड़ी पुलिस ने अन्य आरोपी विकास प्यारेलाल राजभर (22), आरोपी संजय ब्रिजमोहन राजभर (20) , आरोपी किशमोहन संगम गौड, (22)को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के पास से राबोड़ी पुलिस ने 2 लाख 32 हजार 139 के 20 मोबाइल और 1 लाख 35 हजार 139 रुपए मूल्य के तीन बाइक सहित कुल चार लाख का माल बरामद किया।

Exit mobile version