
Thane: मनसे पदाधिकारी जीत रहे लोगों का मन

अमित ठाकरे ने व्यक्त किए निजी मत
ठाणे : ठाणे शहर मनसे सांस्कृतिक विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रसाद नारायण भांदिगरे के कार्य अहवाल का प्रकाशन मनसे के युवा नेता अमित ठाकरे के हाथों किया गया। इस अवसर पर ठाकरे ने कहा कि ठाणे शहर में मनसे के पदाधिकारी जनहित कार्य द्वारा स्थानीय लोगों का मन जीत रहे हैं।
उनके लिए यह गौरव की बात है। उन्होंने इस बात का विशेष जिक्र किया कि ठाणे शहर में जिस तरह मनसे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह बहुत कम है। बिना किसी राजनीतिक अपेक्षाओं के वे लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं।
ठाणे शहर के प्रभाग क्रमांक 10 में जनहित का कार्य करने वाले भांदिगरे के जनसेवा कार्यों की सराहना करते हुए मनसे युवा नेता अमित ठाकरे ने कहा कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा जनसेवा के जो कार्य किए जा रहे हैं, वह अन्य राजनीतिक दलों के लिए भी एक सीख की तरह है । एक ओर जहां दूसरे राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक आकांक्षा पूरी करने लोगों के साथ विश्वासघात करते आ रहे हैं तो वही मनसे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहर में लगातार जनसेवा का व्रत लेकर सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। गत दिनों जब मनसे युवा नेता अमित ठाकरे का ठाणे शहर आगमन हुआ था तो उस दौरान उन्होंने समय निकालकर भांदिगरे के कार्य अहवाल का प्रकाशन किया था। इस अवसर पर मनसे के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।