India Ground Report

Thane: महाराष्ट्र: मंहगी मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार, 13 दोपहिया वाहन बरामद

ठाणे:(Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके (Kalyan area of Maharashtra’s Thane district) में पुलिस ने महंगी मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर 13 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (ज़ोन III-कल्याण) सचिन गुंजाल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपी शुभम भास्कर पवार ने अपनी प्रेमिका को लुभाने के लिए महंगी-महंगी मोटरसाइकिल कथित तौर पर चोरी कीं।

अधिकारी ने बताया कि उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने लातूर, सोलापुर और पुणे सहित विभिन्न स्थानों से 16.05 लाख रुपये मूल्य की, चोरी की गईं 13 मोटरसाइकिल बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version