
Thane: पलट गया हाइड्रोजन पेरोक्साइड कंटेनर

3 घंटे बाधित रहा ठाणे घोड़बंदर रोड
ठाणे : गुजरात राज्य से नावाशेवा हाइड्रोजन पराक्साइड लेकर जा रहा कंटेनर मंगलवार को सवेरे घोड़बंदर रोड पर गायमुख के समीप पलट गया। यह दुर्घटना कंटेनर पर नियंत्रण खोने के कारण हुई। जिस कारण घोड़बंदर रोड पर 3 घंटे यातायात जाम की स्थिति बनी रही।
इन बातों की जानकारी देते हुए ठाणे मनपा आपत्ति व्यवस्थापन विभाग ने बताया है कि हाइड्रोजन पराक्साइड कंटेनर पलटने के कारण उसकी चपेट में चालक आ गया। जो बुरी तरह घायल हुआ। उसे अस्पताल के लिए उसे इलाज के लिए वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को सवेरे गायमुख के समीप शंकर मंदिर के सामने गुजरात राज्य से नावाशेवा के लिए जाने वाला हैड्रोजन पेरोक्साइड से भरा कंटेनर एकाएक उलट गया। कंटेनर में 23000 लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड था। आपत्ति व्यवस्थापन विभाग, दमकल विभाग और यातायात पुलिस की लगातार तीन घंटे मेहनत के बाद घोड़बंदर रोड पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू पाई।