
Thane : हरियाली ही है हर जिंदगी की डोर

ठाणे : कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय शाखा, ठाणे द्वारा स्वच्छता पखवारा सेमिनार का आयोजन किया गया। आज आयोजित इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और ठाणे जिले के चर्चित पर्यावरण प्रेमी विनय कुमार सिंह आमंत्रित थे। सेमिनार को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मानव जीवन का डोर पूरी तरह से हरियाली पर ही निर्भर है। जिस दिन हरियाली पर संकट आएगा, उसी के साथ मानव जीवन पर भी संकट गहरा जाएगा। उन्होंने संदेश दिया कि हर व्यक्ति को वृक्ष संवर्धन और संरक्षण को लेकर गंभीर होना चाहिए।
ठाणे शहर में शिवशांति प्रतिष्ठान स्वच्छता और वृक्ष संवर्धन को लेकर सदैव प्रयत्नशील रहा है। प्रतिष्ठान द्वारा लगातार शहर में किए जा रहे वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चर्चा में रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस संस्था को उक्त आयोजन में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया । इस सेमिनार में शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय सिंह के साथ ही प्रतिष्ठान के अन्य पदाधिकारी और सहयोगी भी शामिल हुए। सेमिनार के दौरान इन सबों का सत्कार भी किया गया।
इसी अवसर पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि समय की नजाकत को समझने की आवश्यकता है। यदि इसी तरह पेड़ पौधों की उपेक्षा जारी रही तो मानव जीवन के अस्तित्व पर भी संकट आ सकता है। वर्तमान समय में इसके संकेत भी देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर पर राकेश यादव (क्षेत्र समन्वयक, थाने) एवं शिवम शुक्ला तथा अधिकारी अमोद कुमार , ओम प्रकाश ठाकुर एवं श्रीमती सारम्मा बाबू के साथ ही अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।