India Ground Report

THANE : श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

जय परशुराम सेना व ब्रह्म फाउंडेशन की ओर विधिवत पूजन

ठाणे : भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का ठाणे शहर के तुलजा भवानी मंदिर के निकट भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद ब्राह्मण सोसायटी तक यात्रा निकालने बाद भाईंदर के लिए रवाना की गयी .यात्रा का विप्र फाउंडेशन , जय परशुराम सेना व ब्रह्म फाउंडेशन की ओर विधिवत पूजन कर कलश यात्रा निकलकर आगे के लिए प्रस्थान किया गया। केरल के कांचीपुरम से शुरू अमृत भारत रथ,श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा शनिवार ठाणे हाईवे गुरुद्वारा के समीप स्थित तुलजा भवानी मंदिर के पास पहुँची। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन , जय परशुराम सेना व ब्रह्म फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विवेक पंडित ,जय परशुराम सेना के संस्थापक ओमप्रकाश शर्मा , ब्रह्म फाउंडेशन के संस्थापक एड. बी एल शर्मा , सी ए सुनील शर्मा , विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी महाराष्ट्र प्रभारी राजेन्द्र झिरमिरिया , महावीर शर्मा ,श्रीकांत जोशी , मदनलाल सारस्वत , श्यामसुंदर शर्मा , पूर्व नगर सेवक गुरुमुख सिंह स्यान आदि की उपस्थिति में भगवान् परशुराम की पूजा कर यात्रा को आगे रवाना किया गया . कार्यक्रम को सफल बनाने में डा सुशील इन्दोरिया , रमेश शर्मा , जनार्दन शर्मा , महेश बांगडा , सज्जन शर्मा , होशियार शर्मा , भूपेन्द्र भट , विजेंद्र शर्मा , एड दरम्यान सिंह बिस्ट ,बिहारीलाल शर्मा , सुखबिंदर सिंह ,,महावीर पैन्यूली ,महिला समिति की सुमन शर्मा , पूनमराज व अन्य महिलाओं ने कलश यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया है।
11 करोड़ रुपए की लागत से भगवान श्री परशुराम जी 51 फ़ीट प्रतिमा होगी प्रतिष्ठापित
एड बी एल शर्मा ने बताया कि करीब 30 वर्षों से ओमप्रकाश शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के बारे में शुरू किए जनजागरण का परिणाम है कि आज भक्तों की संख्या बढ़ रही है और पूरे देश में भगवान परशुराम के बारे में जागरूकता आ रही है। यात्रा के अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड परशुराम गाँव पहुँचने के बाद 11 करोड़ रुपए की लागत से भगवान श्री परशुराम जी 51 फ़ीट की पंचधातु की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठापित की जाएगी।

Exit mobile version