
Thane : सुरक्षा किट की सुविधा से मजदूरों को सरकार ने किया वंचित

समर प्रताप सिंह
ठाणे : राज्य शासन के बांधकाम कामगार महामंडल (Bandhakam Kamgar Mahamandal) की ओर से कामगारों को दिए जा रहे सुरक्षा किट के वितरण पर रोक लगा दी गई है। सरकार के इस निर्णय से बांधकाम मजदूरों के जीवन पर खतरा पैदा हो गया है। इसको लेकर बहुजन असंगठित कामगार यूनियन ने नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही राज्य के कामगार मंत्री हसन मुश्रीफ (Hassan Mushrif), बच्चू कडू और विकास आयुक्त को निवेदन भी दिया गया है।
इन बातों की जानकारी देते हुए बहुजन असंगठित कामगार यूनियन के अध्यक्ष चंद्रभान आजाद (Chandrabhan Azad) ने बताया कि ठाणे जिले में भी बड़ी संख्या में बांधकाम कामगार है, जो बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर काम करते हैं। इन कामगारों को सुरक्षा के लिए दिए जाने वाली सुविधाओं पर रोक लगने के कारण उसके जीवन पर खतरा पैदा हो गया है।उनका कहना है कि हर साल बांधकाम कामगार कार्य करने के दौरान गिरकर घायल होने के साथ मरते भी रहते हैं।
मजदूरों की मौत की संभावना को कम करने के लिए सरकार ने पंजीकृत बांधकाम कामकारों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। साथ ही यह किट उपलब्ध भी कराया जा रहा था। लेकिन 1 अप्रैल 2022 से सुरक्षा किट वितरण पर रोक लगा दी गई है। सरकार के इस निर्णय पर पर बहुजन असंगठित कामगार यूनियन के अध्यक्ष आजाद का कहना है कि यह सरासर कामगारों के साथ अन्याय है।
सुरक्षा किट (safety kit) उपलब्ध नहीं होने के कारण ऊंचाई से गिरने के दौरान उसकी जान बचना संभव नहीं है। आजाद ने बताया कि उन्होंने इस बाबत कामगार मंत्री हसन मुश्रीफ, विधायक बच्चू कडू (Bacchu Kadu) और विकास आयुक्त को निवेदन दिया है। मांग की गई है कि सरकार नए सिरे से बांधकाम कामगारों को सुरक्षा किट देने हेतु निर्णय ले। अन्यथा इसके खिलाफ राज्य भर में मजदूरों का गुस्सा भड़क सकता है।