India Ground Report

Thane: मुफ्त में मिलेगा धुआंमुक्त चूल्हा

ठाणे : महात्मा फुले मागासवर्ग विकास महामंडळ अंतर्गत महात्मा फुले नविनीकरणीय ऊर्जा व पायाभूत प्रौद्योगिक मर्यादित (महाप्रित) की ओर से महादिवा कार्यक्रमाअंतर्गत सुधारित धुआंविहीन चूल्हा का मुफ्त वितरण किया जाने वाला है। लाभार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी 15 अगस्त तक अपना आवेदन जमा करा दें। ऐसा आवाहन महामंडल के जिला व्यवस्थापक ने किया है।
महाप्रित की ओर से राज्य के सभी जिलों में पर्यावरणीय अनुकूल धुआंमुक्त चूल्हा मुफ्त में बांटने का निर्णय लिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपना आवेदन जमा कराएं। इसके लिए लाभार्थी अनुसूचित जाति या गरीबी रेखा के नीचे का होना चाहिए। साथ ही उसके पास एलपीजी गैस कनेक्शन भी नहीं होना चाहिए। ऐसा शर्तों में जिक्र किया गया है। ठाणे जिले के सभी इच्छुक नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे आगामी 15 अगस्त तक सायंकाल 5:00 बजे तक जिले के महामंडल के जिला व्यवस्थापक अथवा विभागीय व्यवस्थापक से संपर्क साधे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए https://mahapreit.in व https://mpbcdc.maharashtra.gov.in वेबसाइट उपलब्ध है। महात्मा फुले विकास महामंडल के ठाणे व्यवस्थापक ने ऐसी जानकारी दी है।

Exit mobile version