India Ground Report

THANE : रेलवे फाटक पर कर्मियों के साथ मारपीट करने और मालगाड़ी को रोकने को लेकर पांच लोग गिरफ्तार

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में रेलवे फाटक पर तैनात कर्मियों पर कथित रूप से हमला करने तथा एक मालगाड़ी को चार घंटे से अधिक समय तक रोके रखने को लेकर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डोम्बिवली रेलवे थाने के एक अधिकारी ने यहां बताया कि बृहस्पतिवार की रात एक बजे जब जूचंद्र और चंद्रपाड़ा के बीच मालगाड़ी को गुजरने देने के लिए जब फाटक बंद किया गया तब यह घटना घटी।

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे कर्मी उस समय मरम्मत के काम में भी लगे थे। सात आरोपियों ने रेलवे फाटक बंद नजर आने पर रेलकर्मियों के साथ बदतमीजी की। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के कुछ जवानों के साथ मारपीट भी की। उनमें कुछ लोग कार में सवार थे जबकि कुछ स्कूटर पर थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ फिर वे रेल पटरी पर बैठ गये और मालगाड़ी को चार घंटे तक रोके रखा। कुछ समय बाद उनमें पांच को गिरफ्तार किया गया जबकि एक महिला एवं एक पुरूष भाग गया। सभी सातों पर सरकारी कर्मियों पर हमला करने तथा अन्य अपराधों को लेकर भादंसं एवं रेलवे कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

Exit mobile version