
Thane: मोबाइल, दुपहिया, रिक्शा चोरी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
-एक नाबालिग आरोपी

७ लाख ३० हजार जब्त…१० अपराध सुलझे
ठाणे : गाड़ी चोरी, मोबाइल फोन चोरी, रिक्शा चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराधों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए नौपाड़ा पुलिस ने छोटे चोरों पर काबू कसने के लिए नौपाड़ा पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में एक किशोर आरोपी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस टीम ने ७ लाख ३० हजार रुपये का कीमती सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि अब तक १० अपराध सुलझा लिए गए हैं।
हीराजी परमार ने नौपाड़ा थाने में ७५ हजार कीमत के यामाहा दोपहिया वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी संजू किशन जुनंजुवाडिया (१९) को गिरफ्तार कर लिया। तो सचिन पाठक ने जुपिटर टू-व्हीलर चोरी होने की शिकायत की, ब्यूटी पार्लर से ७१ हजार के आईफोन-१३ की चोरी की शिकायत दी गई थी। इस शिकायत में पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपी यासीन अली खान (२५) की पहचान कर ली और अपने गिरफ्त में सेक्टर-१३, रघुनाथ विहार के पास शिव हाइट्स, खारघर, नवी मुंबई से लिया। उसके पास से चोरी हुआ आईफोन-१३ बरामद कर लिया गया है। नौपाड़ा में एक वीवो कंपनी की मोबाईल चोरी हो गई, जबकि एक फास्ट फूड होटल से एक नाविक ने सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इसमें नौपाड़ा पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का पीछा किया और उसे मुंबई के शिवडी से आरोपी नीरज उर्फ धीरज ज्ञानेंद्र सिंह (३२) को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद बजाज पल्सर के पर्स चोरी की घटना की सूचना मिली। नीलेश राघव ने मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी संतोषस्व रमेश सावले (३१) सफाईकर्मी है। उसे शाहजी किरण स्टोर, रुम नंबर ६ लोकमान्य नगर ठाणे से गिरफ्तार किया गया। जबकि नौपाड़ा में रिक्शा चोरी की दो शिकायतें दर्ज की गईं।आखिरकार पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दोपहिया-३, ऑटो-रिक्शा-२, मोबाइल फोन-४ बरामद किया। उनके पास से पर्स-1, ऐसे ७ लाख ३० हजार तक का मुद्देमाल जब्ती की गई है और नौपाड़ा पोलिस थाने में दर्ज १० चोरी के मामलों को सुलझाने में सफल रही है। उपरोक्त जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त सोनाली ढोले ने दी।