India Ground Report

Thane : ठाणे रेलवे स्टेशन पर शिवप्रभु के गढ़-किलों की प्रदर्शनी

ठाणे: (Thane)छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और उनके गढ़-किलों के गौरवशाली इतिहास को नमन करने के लिए कोंकण रेलवे प्रवासी सेवा संघ ने ठाणे रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चित्र प्रदर्शनी आयोजित की है। यह प्रदर्शनी स्टेशन मास्टर कार्यालय और प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर लगाई गई है, जिसमें महाराष्ट्र के 25 ऐतिहासिक किलों की छायाचित्र प्रदर्शित की गई हैं।

महाराष्ट्र के गौरवशाली किलों की झलक
इस प्रदर्शनी में तोरणा, रायगढ़, विशालगढ़, विजयदुर्ग, अजिंक्यतारा, शिवनेरी, पन्हालगढ़, लोहगढ़, सिंधुदुर्ग, प्रतापगढ़, लालमहल और मुरुद-जंजीरा सहित कई किलों की तस्वीरें शामिल हैं। इन किलों के माध्यम से मराठी अस्मिता का ज्वलंत इतिहास जीवंत होता दिखता है।

शिव जयंती तक खुली रहेगी प्रदर्शनी
कोंकण रेलवे यात्री सेवा संघ के अध्यक्ष राजू कांबले ने बताया कि यह प्रदर्शनी 19 फरवरी, शिव जयंती तक सभी के लिए खुली रहेगी। ठाणेकर इस प्रदर्शनी को खूब सराह रहे हैं और इसे ऐतिहासिक धरोहर को करीब से जानने का बेहतरीन अवसर मान रहे हैं।

इतिहास को महसूस करने का अनोखा अनुभव
इस प्रदर्शनी में आने वाले लोगों का कहना है कि इन किलों की छवियों को देखने से ऐसा महसूस होता है जैसे वे स्वयं इन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कर रहे हों। अनुराधा कुलकर्णी नामक एक दर्शक ने कहा कि हम सभी किलों का दौरा नहीं कर सकते, लेकिन इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें उनके दर्शन करने का अवसर मिला। शिव जयंती के अवसर पर यह प्रदर्शनी छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने की एक अनूठी पहल बन गई है।

.

Exit mobile version