India Ground Report

THANE : बख्शे नहीं जाएंगे कामचोर अधिकारी और कर्मचारी

ठाणे : ठाणे महानगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। इसको लेकर ठाणे मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने चेतावनी दी । लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों और कर्मचारियों की हरकतें कम नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में ठाणे मनपा प्रशासन ने ऐसे कर्मियों के प्रति एक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में फील्ड पर नहीं जाने वाले दो मनप्पा कर्मचारियों के खिलाफ मालवी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त (१) संदीप माळवी ने दादोजी कोंडदेव स्टेडियम स्थित आरोग्य केंद्र का दौरा किया तो उन्होंने पाया कि आरोग्य केंद्र में आरोग्य कर्मचारी उपस्थित ही नहीं हैं। उन्होंने उपस्थित कर्मचारी और डॉक्टरों से उपस्थिति को लेकर जानकारी ली। जिसमें पाया गया कि 2 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं ।

कर्मचारियों व अधिकारियों की नियुक्ति आम नागरिकों की सेवा के लिए है
अतिरिक्त आयुक्त मालवी ने दोनों ही कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने कहा कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें अपनी सेवा को नियमित तौर पर देनी होगी। यदि वे अपने दायित्व को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो इसे प्रशासनिक स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व अधिकारियों की नियुक्ति आम नागरिकों की सेवा के लिए की जाती है । यदि अधिकारी और कर्मचारी इसी तरह की हरकत करते रहे तो उन्हें प्रशासनिक स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version