India Ground Report

THANE : सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर योग शिक्षा पर चर्चा की

ठाणे : ठाणे में नीलकंठ मानपाड़ा परिसर में मदसूदन ग्रुप के चेयरमैन के निवास पर योग गुरु देश को नई राह दिखाने वाले महान संत बाबा रामदेव महाराज ने कई सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर योग शिक्षा को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर सलेमपुर देवरिया उत्तर प्रदेश आश्रम के प्रमुख व श्री प्रभु प्रेम मिशन रजि के संस्थापक गुरु वेद प्रकाश महाराज व स्वामी राधारंग महाराज सहित चंद्रकुमार जाजोड़िया ,अंतरराष्ट्रीय अग्रहरि वैश्य समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ अध्यक्ष योगेश अग्रहरि,दयानन्द वैदिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानुज सिंह,भाजपा मुम्बई झोपड़पट्टी सेल के अध्यक्ष आर,डी, यादव,उल्हासनगर के उद्योगपति संजय कन्हैया लाल गुप्ता भाजपा उल्हासनगर जिला उपाध्यक्ष दिनेश हरिलाल अग्रहरि,हिमांशू अग्रहरि, एवम तमाम भक्त बाबा रामदेव से मुलाकात कर योग के गुण व लाभ सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई।

Exit mobile version