
Thane: शहर में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन

Thane: ठाणे शहर में आज अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन में ठाणे शहर में ईडी के खिलाफ शांतिपूर्वक सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस आंदोलन की अगुवाई ठाणे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने की।
चव्हाण ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जिस तरह ईडी का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। नेशनल हेराल्ड मामले में बार-बार गांधी परिवार को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाना साबित कर रहा है कि एक परिवार विशेष को निशाना बनाने में केंद्र की भाजपा सरकार जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया, वैसे गांधी नेहरू परिवार को आज केंद्र की सत्तासीन सरकार ईडी का सहारा लेकर प्रतारित कर रही है।
इस विरोध आंदोलन में ठाणे शहर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भालचंद्र महाडिक, महिंद्र म्हात्रे, रमेश इंदिसे, सचिन शिंदे, सुखदेव घोलप, जे बी यादव, राम भोसले , अनिस कुरेशी, दरम्यान सिंग बिस्ट, श्रीकांत गाडीलकर, निलेश पाटील , राजू शेट्टी, निलेश अहिरे, विनय विचारे, रवि कोळी, स्वप्नील कोळी, निशिकांत कोळी, राहुल पिंगळे के साथ ही सामान्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए । सत्याग्रह विरोध आंदोलन का आयोजन ठाणे शहर के महात्मा गांधी उद्यान में किया गया। इस अवसर पर भाजपा सरकार और ईडी के खिलाफ कांग्रेसियों ने नारेबाजी भी की। आरोप लगाए गए कि ईडी के माध्यम से देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की राजनीतिक साजिश हो रही है।
आज भी दिल्ली स्थित कार्यालय में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है । जिसके खिलाफ आज देशव्यापी सत्याग्रह विरोध आंदोलन किया जा रहा है । इसी कड़ी में ठाणे शहर में भी जोरदार सत्याग्रह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किए गए । सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जमकर निधि के खिलाफ भड़ास निकाली।