ठाणे : देश और महाराष्ट्र में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर सोमवार को ठाणे शहर में आम आदमी पार्टी के बैनर तले उग्र विरोध आंदोलन किया गया । आंदोलन के दौरान जमकर केंद्र की भाजपा सरकार और महाराष्ट्र की राज्य सरकार के खिलाफ आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आप नेताओं ने कहा कि दोनों ही सरकारें बेरोजगारी की समस्या को लेकर पूरी तरह उदासीन है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव धनंजय शिंदे की प्रमुख उपस्थिति और आप के ठाणे शहर उपाध्यक्ष संतोष शिंदे की अगुवाई में बेरोजगारी को लेकर विरोध आंदोलन किया गया। ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय के समीप शासकीय विश्रामगृह के सामने आप समर्थकों ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर अपना विरोध जताते हुए आंदोलन किया। इस मौके पर बोलते हुए आप के प्रदेश सचिव धनंजय शिंदे ने कहा कि जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार बेरोजगारी से निपटने में असमर्थ रही है, उसी तरह महाराष्ट्र की सरकार भी कर रही है। हर संभव बेरोजगारी को छिपाने की कोशिश में दोनों सरकारें लगी हुई है। महाराष्ट्र से रोजगारों का अन्य राज्यों की ओर पलायन हो रहा है। यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और महाराष्ट्र की सरकार दोनों एक ही नक्शे कदम पर चल रही है। दूसरी ओर अपनी भावना व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के ठाणे शहर उपाध्यक्ष संतोष शिंदे ने बताया कि महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार रोजगार पैदानहीं कर रही है। बल्कि वह बेरोजगारी को पैदा करने में लगी हुई है। बेरोजगारी जैसे संवेदनशील मामले की महाराष्ट्र सरकार उपेक्षा कर रही है। राजनीतिक साजिश के तहत नागरिकों में संभ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है । इसी स्थिति को लेकर आज आम आदमी पार्टी द्वारा बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध आंदोलन किया गया। बाद में जिलाधिकारी कार्यालय को भी आप ने निवेदन दिया ।
THANE : बेरोजगारी के खिलाफ आप का यलगार
ठाणे शहर में किया गया विरोध आंदोलन
