India Ground Report

THANE : मृतका नर्स को 70 लाख की भरपाई

नुकसान भरपाई का मामला अदालत में अटका

ठाणे : सड़क दुर्घटना में एक 44 वर्षीय नर्स की मौत हो गई थी। उसके नुकसान भरपाई का मामला अदालत में अटका हुआ था। आखिरकार इस मामले का निष्पादन आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया। न्यायमूर्ति ने नर्स के परिजनों को 70 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया।जानकारी के अनुसार 19 नवंबर 2020 को मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग पर 44 वर्षीय नर्स की मौत हो गई थी। मृतक संगीता शांताराम बसवंत नर्स के तौर पर काम कर रहे थी। जिसका मासिक वेतन 60 हजार 895 रुपए था। बताया गया है कि संगीता अपनी बाइक से कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान मुंबई अहमदावाद मार्ग पर एक कार ने उन्हें उसे ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। संगीता की मौत हो जाने से उसके परिवार बेघर हो गए । जबकि उसकी मासिक कमाई पर ही पूरे परिवार का भरण पोषण हो रहा था। संगीता अपनी मौत के बाद पति शांताराम बसवंत(48), ऋतिका बसवंत(20) और सुयश(11) को छोड़ गई। संगीता की मौत के बाद उसकी नुकसान भरपाई के लिए उसके परिवार ने अपने वकील डी. आर. रंजक के माध्यम से नुकसान भरपाई की मांग की।जबकि उसके पति का भी निधन हो गया। इसके बाद बीमा कंपनी के सनी भंडारी और प्रदीप मोहन को पालघर मुख्य न्यायाधीश ए.एस.प्रतिनिधी के पैनल के सामने लाया गया और दुर्घटना दावा के प्रलंबित मामले निपटा दिए गए।

Exit mobile version