India Ground Report

THANE : पुलिस बता कर साढ़े चार लाख की लूट

ठाणे : ठाणे के ऋतु बिजनेस पार्क की ओर से एक बुजुर्ग व्यक्ति रिक्शा पर सवार होकर जा रहा था। इसी बीच उनका पीछा करते हुए दो अनजान बाइक पर सवार होकर आए और रोक दिया। दोनों ने अपने को पुलिसवाला बताया। रिक्शा से उतारकर उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति से बातचीत की। बातों ही बातों में उसके हाथ के उसके हाथ का कड़ा और गले से सोने का चैन ले लिया और फरार हो गया, जिसकी कीमत साढ़े चार लाख बताई गई है। इस लूट को लेकर कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज कराए गए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी बुजुर्ग ठाणे के माजीवाड़ा का निवासी है। वह रिक्शा में सवार हो अपने काम पर जा रहा था। इसी दौरान ऋतु बिजनेस पार्क के समीप दो मोटरसाइकिल सवार आए। बुजुर्ग से उन्होंने अपने आप को पुलिस बताया । दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ बातचीत की और उसे उलझा दिया। इसी बीच बातों ही बातों में आरोपियों ने बुजुर्ग के हाथ से सोने के कड़े और गले में पहना सोने का चैन ले लिया और फरार हो गया। तब जाकर बुजुर्ग व्यक्ति को एहसास हुआ कि उसके साथ लूटपाट की गई । फरियादी ने कापूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version