
Thane: राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया डेढ़ लाख मामलों का निपटारा

ठाणे : ठाणे स्थित जिला सेवा प्राधिकरण के माध्यम से गत दिसंबर मार्च और मई महीने में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। आयोजित किए गए लोक अदालत के दौरान डेढ़ लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल एक लाख ५८ हजार ७०२ मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ठाणे जिला में आने वाले 13 अगस्त को किया जाएगा।
बताया गया है कि ठाणे जिले में जिला तालुका न्यायालय आगामी 13 अगस्त शनिवार को सवेरे 10:00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें पक्षकारों के लंबित मामलों की तत्काल सुनवाई कर उसका समाधान किया जाएगा। प्रमुख जिल्हा व सत्र न्यायाधीश तथा प्रास्थित धिकरण के अध्यक्ष अभय मंत्री ने पक्षकारों से आग्रह किया है कि वे अपने अपने मामलों को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत में आए । ताकि लंबित मामले का शीघ्र निदान किया जा सके। आयोजित होने वाले लोक अदालत में लंबित दीवानी दावे, बैंकों की कर्ज वसूली, पारिवारिक विवाद, भूसंपादन के मामले, विद्युत महामंडल की वसूली के मामले , राज्य परिवहन महामंडल के मामले, मोटर दुर्घटना के मामले और फौजदारी मामलों को लेकर भी इस अदालत में सुनवाई होगी । मामले का तत्काल निपटारा किया जाएगा। इतना ही नहीं इस अदालत में चेक बाउंस मामले, दूरध्वनी भुगतान मामले, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, विद्युत मंडल से संबंधित मामलों को लेकर भी सुनवाई की जाएगी। इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह वादी और प्रतिवादी पक्ष से किया गया है।