
Tesla : Tesla ने ओवर हीटिंग के कारण 130,000 इलेक्ट्रिक कारों को बुलाया वापस

ओवर हीटिंग (overheating) कारण दुनिया की बड़ी कार निर्माता Tesla ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की देखरेख के लिए करीब 130,000 वाहनों को वापस बुला लिया है। ओवर हीटिंग के चलते कार के डैशबोर्ड पर मौजूद स्क्रीन में समस्या हो रही थी।
इन वापस बुलाई गई इलेक्ट्रिक कारों को लेकर नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (National Highway Traffic Safety Administration) द्वारा यह जानकारी साफ की गई है। बताया जा रहा है कि यूनाइटेड स्टेट्स में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों में ओवर हीटिंग की समस्या आ रही है। टेस्ला द्वारा वापस बुलाई गई कारों में साल 2021 से लेकर 2022 तक के कई मॉडल्स शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों में नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा
टेस्ला ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) में नए सॉफ्टवेयर अपडेट की भी घोषणा की है। कुछ ग्राहकों को ओवर हीटिंग की वजह से डैशबोर्ड पर मौजूद स्क्रीन पर तस्वीरें देखने, गाड़ी में मौजूद पिछले कैमरे की गतिविधियों को देखने, लाइट से जुड़ी समस्या और अन्य जानकारी देखने में समस्या आ रही थी। कई मामले सामने आने के बाद कंपनी ने गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी टेस्ला ने अपनी कारों को मार्च में वापस बुलाया था। इस समय 947 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया गया था। इस दौरान कई गाड़ियों में कैमरा से जुड़े मुद्दे सामने आए थे, जिसमें रियर व्यू इमेज डिस्प्ले पर प्रदर्शित होने में समस्या आ रही थी।
कार निर्माता टेस्ला अब तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के बाद करीब 11 बार अपने वाहनों को वापस बुला चुकी है। इस समस्या को लेकर नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) का कहना है कि रियर व्यू कैमरा के वायर में किसी तरह की कोई परेशानी हो सकती है।