spot_img
HomeKupwaraKupwara: कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, एक जवान का सर्वोच्च बलिदान,...

Kupwara: कुपवाड़ा मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया, एक जवान का सर्वोच्च बलिदान, अधिकारी सहित चार जवान घायल

कुपवाड़ा:(Kupwara) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के करीब माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ को विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान घायल मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत चार भारतीय सैनिकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि इस घटना में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हुए। इनमें से एक जवान का बलिदान हो गया। सुरक्षाबलों को शनिवार सुबह माछिल सेक्टर की कामकारी पोस्ट पर कुछ संदिग्ध हलचल दिखी थी। इसके बाद सतर्क जवानों ने भारतीय सीमा की तरफ तेजी से बढ़ रहे आतंकियों को ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाब देना शुरू किया। मुठभेड़ शुरू होते ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सैनिक घायल हो गए। उन्होंने तत्काल घटनास्थल से निकाला गया पर उनमें से एक सैनिक बलिदान हो गया है। घायल जवानों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है। क्षेत्र में आतंकरोधी अभियान जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर