
Telecom regulator TRAI : अब जिसकी होगी KYC, उसका नाम होगा फ्लैश, जानिए क्या है फीचर्ड?

Telecom regulator TRAI एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से अब हमें नाम के साथ – साथ ग्राहक के KYC वाले नाम की भी जानकारी मिलती है। True caller की मदद से हमें पता चल जाता है कि किसने और कहां से काल किया हिअ ? लेकिन अब आपको बिना ट्रू कॉलर ऐप की मदद से अनजान नंबर से आए कॉल की जानकारी मिल जाया करेगी। Telecom regulator TRAI एक ऐसे ही प्रोजेक्ट पर काम रही है, जिसके जरिए किसी के फोन में आए कॉलर के नाम की जानकारी उसके सिम पर कराए गए KYC वाले नाम से पता चलेगी।
जानिए कब शुरू हो सकता है यह नया प्रोजेक्ट?
TRAI पहले से ही इस तरह के मैकेनिज्म पर काम करने का विचार कर रही थी। इस फ्रेमवर्क के फाइनल होने के बाद अब स्क्रीन पर नंबर के साथ – साथ आपको आपको यूजर का KYC नाम भी नजर आएगा। TRAI के चेयरमैन पीडी वाघेला ने बताया कि इस पर कंसल्टेशन अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है। TRAI के चेयरमैन पीडी वाघेला ने बताया, ‘अभी हमें इस पर एक रिफ्रेंस मिला है और जल्द ही हम काम शुरू कर देंगे।
अब फेक कॉल्स से बच सकेंगे यूजर्स

इस फीचर की सबसे बड़ी और सबसे बेनिफिशियल बात ये है कि अब यूजर फेक कॉल्स से बच सकेंगे। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस फीचर के आने से स्पैम और फ्रॉड कॉल्स के बढ़ते मामलों में कमी आएगी। फ्रेमवर्क पूरा होने के बाद इस फीचर को लेकर ज्यादा चीजें क्लियर हो पाएंगी। बता दें कि ट्रू कॉलर जैसे कॉलिंग ऐप्स इस तरह के फीचर्स मुहैया कराते हैं, लेकिन इसमें यूजर्स के KYC पर बेस्ड नाम नजर नहीं आते हैं।