India Ground Report

Tel Aviv : इजराइल ने गाजा में हमास को घेरा, थल से नभ तक प्रहार, मारे जा रहे आतंकी, बंकर और सुरंगों से निकल रहे घातक हथियार

तेल अवीव/यरुशलम: (Tel Aviv/Jerusalem) गाजा में छिड़े युद्ध के 30वें दिन आज (रविवार) सुबह भी टैंक, रॉकेट और मिसाइल गरज रहे हैं। इजराइल ने गाजा में चप्पे-चप्पे पर जाल बिछाकर फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के हजारों आतंकवादियों को घेर लिया है। थल से नभ तक प्रहार कर इनको ढेर किया जा रहा है। हमास के बंकरों और सुरंगों से घातक हथियारों का जखीरा बरामद हो रहा है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

एक अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार हमास ने सीमा के पास दक्षिणी गाजा में एंटी टैंक मिसाइल से इजराइल की थल सेना को निशाना बनाया। इजराइल के सुरक्षा बलों ने इस हमले को विफल कर दिया। सारी रात जेनिन, नब्लस और तुल्कर्म के साथ वेस्टबैंक के अन्य स्थानों इजराइली सेना के हमले जारी रहे। समूचे वेस्ट बैंक में इजराइल की सेना और हमास के आतंकवादियों के बीच झड़प हुई है।

इस बीच हमास के समर्थन में कूदे हूथी विद्रोहियों ने इजराइल पर मिसाइल दागी। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि सुबह कुछ देर के लिए उत्तर से दक्षिण गाजा तक निकासी मार्ग खुला रहेगा। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजराइली लड़ाकू विमानों ने एक इमारत की छत और निकटवर्ती सुरंग शाफ्ट पर स्थित हमास के आतंकवादी ढांचे को तहस-नहस कर दिया। इस सुरंग से भारी संख्या में घातक हथियारों का जखीरा मिला है।

Exit mobile version