India Ground Report

Tamil Nadu : सिंगापुर होते हुए चीन से लौटा कारोबारी संक्रमित

Tamil Nadu: businessman returned from China via Singapore infected

कोयंबटूर: (Coimbatore) सिंगापुर होते हुए चीन से यहां पहुंचा एक कारोबारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि कारोबारी (37) बुधवार को शहर पहुंचा और हवाई अड्डे पर जांच में वह संक्रमित पाया गया।na

उन्होंने कहा, ‘‘ सलेम के पास एलाम्पिल्लाई के रहने वाले कपड़ा कारोबारी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।’’सूत्रों ने बताया कि उसे पृथकवास में रखा गया है और वह स्वास्थ्य अधिकारियों की निगरानी में है।इससे पहले दुबई तथा कंबोडिया से बुधवार को चेन्नई लौटे दो यात्री और चीन से कोलंबो होते हुए मदुरै आई एक महिला और उसकी छह साल की बेटी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।

Exit mobile version