India Ground Report

T20I Rankings : अभिषेक शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल किये सर्वाधिक रेटिंग पॉइंट्स

नई दिल्ली : (New Delhi) भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में नया इतिहास रच दिया है। एशिया कप (UAE) में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने अभिषेक ने बल्लेबाज़ों के लिए सर्वाधिक रेटिंग पॉइंट्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 931 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए, जो इंग्लैंड के डेविड मलान के 2020 में बनाए गए 919 अंकों के पिछले रिकॉर्ड से 12 अधिक हैं। श्रीलंका के खिलाफ 61 रन की पारी के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। टूर्नामेंट में अभिषेक ने 926 अंकों के साथ समाप्त किया, जो दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के फिल साल्ट से 82 अंक ज्यादा रहे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी भी खेली।

भारत के तिलक वर्मा (India’s Tilak Varma) ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 49 और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन बनाकर 28 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका शतक लगाने के बाद टॉप-5 में पहुंचे हैं। वहीं पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान (11 स्थान बढ़कर 13वें), भारत के संजू सैमसन (8 स्थान बढ़कर 31वें) और बांग्लादेश के सैफ हसन (45 स्थान बढ़कर 36वें) भी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं।

गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव (India’s Kuldeep Yadav) पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4 विकेट लेने के बाद 9 स्थान की छलांग लगाकर 12वें पायदान पर आ गए। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी (12 स्थान बढ़कर 13वें), बांग्लादेश के रिशाद हुसैन (6 स्थान बढ़कर 20वें), भारत के जसप्रीत बुमराह (12 स्थान बढ़कर 29वें) और पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ (5 स्थान बढ़कर 41वें) ने भी रैंकिंग मे सुधार किया।

ऑलराउंडरों में पाकिस्तान के सैम अयूब पहली बार नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा, नेपाल के दीपेन्द्र ऐरी, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और भारत के हार्दिक पांड्या (Afghanistan’s Mohammad Nabi, and India’s Hardik Pandya) को पीछे छोड़ा। ऐरी चौथे स्थान पर बरकरार रहते हुए 5 अंक हासिल कर 214 पर पहुंचे, जो अयूब से 27 अंक कम हैं।

नेपाल के खिलाड़ियों में दीपेन्द्र ऐरी (Nepal’s players, Dipendra Airee) ने गेंदबाज़ों की सूची में 10 स्थान की छलांग लगाकर 72वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा ललित राजबंशी (6 स्थान बढ़कर 51वें) और आसिफ शेख (3 स्थान बढ़कर 77वें) ने भी ऐतिहासिक वेस्टइंडीज़ पर सीरीज जीत के बाद रैंकिंग में प्रगति की।

Exit mobile version