India Ground Report

Surguja/Raipur : पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, कई बच्चे घायल

सरगुजा/रायपुर : जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है। स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। घटना में कई बच्चों के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि धमतरी से करीब 50 स्कूली बच्चे बस से मैनपाट आये थे। पिकनिक मनाने के बाद स्कूली बच्चे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर धमतरी के एक निजी स्कूल के बच्चे बस पर सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए मैनपाट आये थे। जब देर शाम पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे तो काली मंदिर के पास यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने तुरंत रेस्क्यू के आदेश दिये। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फिर बच्चों को बाहर निकाला। घायल बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं अंबिकापुर लाया जा रहा है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर है। बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है। 112 सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बस में बैठे बच्चों को बाहर निकाल रही है।

Exit mobile version