India Ground Report

Surendranagar : गुजरात के पुनर्विकसित 18 स्टेशनों का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन

मुख्यमंत्री पटेल ने 10.55 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित लिम्बड़ी रेलवे स्टेशन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया
सुरेन्द्रनगर : (Surendranagar)
केन्द्र सरकार की ओर से देश को अमृत स्टेशन योजना (Amrit Station Yojana)का उपहार मिला है। इस योजना में देश के 1300 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प कर उनका पुनर्विकास किया जा रहा है। गुजरात के 87 स्टेशनों का भी 6303 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकरण हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 164 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के पुनर्विकसित 18 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन राजस्थान के बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अमृत स्टेशन योजना में नवीनीकरण किए गए लिम्बड़ी स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सेवा की जिम्मेदारी संभालने के बाद से सेना से लेकर आम नागरिक की सुविधाओं और कल्याण के लिए आधुनिकीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। रेलवे का कायाकल्प, स्टेशनों का आधुनिकीकरण और यात्रियों की सुविधाओं के नए आयाम शुरू किए गए हैं। अमृत स्टेशन योजना के तहत गुजरात के जिन 18 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा कर प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया, इनमें शिहोर जंक्शन, उत्तराण, डाकोर, डेरोल, हापा, जामजोधपुर, जामवंथली, कानालुस जंक्शन, करमसद, कोसंबा जंक्शन, लिम्बड़ी, महुवा, मीठापुर, मोरबी, ओखा, पालिताणा, राजुला जंक्शन और सामख्याली स्टेशन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने गुजरात के 18 स्टेशनों के पुनर्विकास से राज्य में रेलवे सुविधाओं और यात्री सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाने का भरोसा व्यक्त किया।

इस उद्घाटन अवसर पर सांसद चंदुभाई शिहोरा, उपमुख्य दंडक जगदीशभाई मकवाणा, विधायक पी. के. परमार, प्रकाशभाई वरमोरा, वरिष्ठ हितेंद्रसिंह चौहान, दिलीपभाई पटेल, शंकरभाई दलवाड़ी, बाबाभाई भरवाड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version