India Ground Report

गर्मी के फल

blob:https://www.indiagroundreport.com/74e836d6-3c66-4671-95b9-5d94619e0f6b

काली घटा गगन में छाई मंद हुआ भूतल पर ताप
रिमझिम रिमझिम पानी बरसा इधर उधर है उस की छाप॥
पवन झोरता है डालों को टपक रहे हैं जामुन आम
बच्चों, दौड़ो,आम उठाओ, आज जामुनों का क्या काम॥
दीन हीन बच्चे ही जामुन बीन रहे पा कर संकेत
आम समीप गिरे न छुवेंगे भली भांति है उनको चेत॥
रंग रंग के किस्म किस्म के एक एक भूरूह के नाम
समझ बूझ से रखे गए हैं फल ही पहुंच पाएंगे धाम॥
कच्चे पके आम जैसे हों इनका होता है उपयोग
खाएं और खिलाएं सब को अगर बाग् का है संजोग॥

त्रिलोचन
हिन्दी सोनेट के साधक। प्रमुख कृतियां : ताप के ताए हुए दिन, धरती, गुलाब और बुलबुल।

Exit mobile version