India Ground Report

Sultanpur: बिजली की चपेट मे आने से दो किशोर की मौत

सुल्तानपुर: (Sultanpur) धनपतगंज थानाक्षेत्र (Dhanpatganj police station) के पियरापार गांव मे देर रात बिजली की चपेट मे आने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।

धनपतगंज थानाक्षेत्र के पियरापार गांव निवासी के विश्राम के घर लड़की की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। द्वारचार के बाद महिलाएं लावा की रश्म अदायगी के लिये घर के सामने नाचते गाते कुछ दूर गयीं तो साथ मे डीजे की धुन पर नाचने के लिये गांव के केशराम(15 years) पुत्र स्व कालीदीन निषाद और साथ मे सुरजीत(15 years) पुत्र स्व रामकिशोर भी साथ हो लिये।

ठीक उसी के पास गिरे बिजली के तार की चपेट मे आ गए, जिसके कारण दोनों ग़ंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के लिए उन अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया। दो दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। धनपतगंज थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि , टेंट हाउस संचालक की लापरवाही से जनरेटर से करंट आया है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version