India Ground Report

Sukma : पांच लाख की इनामी मेडिकल टीम प्रभारी महिला नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुकमा : सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में सक्रिय एक महिला हार्डकोर इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार महिला नक्सली शासन के द्वारा पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार महिला नक्सली नक्सल संगठन में विगत छह वर्षों से सक्रिय थी। उक्त महिला नक्सली पर कार्रवाई उपरांत बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।

वहीं नक्सल उन्मूलन अभियान तहत केरलापाल, मलगेर एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 मई को थाना केरलापाल से एडीओपी परमेश्वर तिलकवार, निरीक्षक गोविंद यादव के हमराह जिला बल, डीआरजी, कोबरा 206 की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के लिए ग्राम सिमेल, गोगुण्डा क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान 28 मई को सिमेल के जंगल-पहाड़ी से एक हार्डकोर महिला नक्सली बारसे मुये पिता बारसे देवा, दरभा डिव्हीजन मेडिकल टीम प्रभारी एवं मलगेर एरिया कमेटी सदस्या, पांच लाख इनाम 35 वर्ष निवासी ग्राम पोटाली, उरपलपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से एक टिफिन बम वजनी लगभग तीन किग्रा. पांच डेटोनेटर, पांच बैटरी, 10 मीटर लगभग इलेक्ट्रिक वायर, 09 नग नक्सल साहित्य, मेडिकल किट व अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया। बरामद समाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पंहुचाने की नीयत से रखना बतायी। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने पर महिला नक्सली के खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Exit mobile version