
Srinagar: आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल को गोली मारी

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
श्रीनगर(india news live) [India]; (Srinagar) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Jammu and Kashmir’s Srinagar) में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कांस्टेबल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, ‘‘शहर के सफाकदाल इलाके (Safakadal area) में आइवा ब्रिज के पास आतंकवादियों ने सुबह करीब 8.40 बजे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई। हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।