India Ground Report

Srinagar : जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नशे के आदी बेटे ने मां की हत्या की

Srinagar: Syn uzależniony od narkotyków zabija matkę w Baramulla, Dżammu i Kaszmirze

श्रीनगर: (Srinagar) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कथित रूप से नशे के आदी एक व्यक्ति ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना उत्तरी कश्मीर जिले के डांगरपोरा इलाके में बुधवार रात को हुई।पुलिस अधिकारी ने बताया, “हत्या किसी नशीले पदार्थों के प्रभाव में आकर की गई है। आरोपी नशे का आदी है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है।”उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version