India Ground Report

Srinagar: आतंकवादी हमले में घायल पंजाब के युवक की इलाज के दौरान मौत

श्रीनगर: (Srinagar) श्रीनगर के हब्बा कदल क्षेत्र के शाला कदल इलाके में बुधवार शाम को हुए आतंकवादी हमले में घायल पंजाब निवासी युवक की गुरुवार सुबह एसएमएचएस श्रीनगर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बुधवार शाम पंजाब के रहने वाले दो युवकों को आतंकवादियों ने काफी करीब से गोली मारी थी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को एसएमएचएस श्रीनगर ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक दोनों युवकों की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी अमृत पाल (31) और रोहित माशी (27) पुत्र प्रेम माशी के रूप में हुई है। दोनों युवक श्रीनगर में फेरी लगाने और गर्म कपड़े बेचने का काम करते थे। इस साल राज्य में टारगेट किलिंग का यह पहला मामला है।

Exit mobile version