India Ground Report

Srinagar: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक व दो अप्रैल को भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

श्रीनगर: (Srinagar) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के पास मरम्मत एवं उन्नयन कार्यों के मद्देनजर एक और दो अप्रैल को भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

जम्मू-कश्मीर यातायात विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बिजबिहाड़ा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर भारी मोटर वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध 01 अप्रैल को सुबह 04 से 02 अप्रैल को शाम 07 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान ट्रक चालकों को सलाह दी गई है कि वे बताए गए समय पर राजमार्ग पर यात्रा करने से बचें ताकि बिजबिहाडा के पास एनएच-44 के साथ हवाई पट्टी खंड का मरम्मत कार्य सुचारू रूप से हो सके।

Exit mobile version