India Ground Report

Sriganganagar: बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरामद की चार पैकेट्स हेरोइन

श्रीगंगानगर:(Sriganganagar) सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार-शुक्रवार की रात में श्रीकरणपुर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार पैकेट्स हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने तत्काल पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर इलाके की सघन जांच की। इस दौरान इलाके से पीली टेप से लिपटे 3 पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन के बरामद किए गए।

शुक्रवार सुबह की पहली किरण के साथ ही इलाके की विस्तृत तलाशी के दौरान एक पैकेट और मिला। इस ऑपरेशन के तहत कुल चार पैकेट्स संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन लगभग 10.85 किलोग्राम) बरामद की गई। हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 53 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामद हेरोइन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एजेंसी को सुपुर्द किया जायेगा।

इससे पूर्व भी 20 जुलाई को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रायसिंहनगर से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और 2.30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।

Exit mobile version